Ind vs Eng: Ramiz explains how Team India's bowling unit is the best in the World | वनइंडिया हिंदी

2021-08-18 106

Former Pakistan cricketer Ramiz Raja heaped rich on India for thriving under pressure on Day 5 against England and going on to eventually win the second Test at Lord's. While speaking in a video uploaded on his YouTube channel, the former Pakistan batsman heaped rich praise on Virat Kohli and Co. for putting their hand up under pressure at the start of Day 5 to winning the Test.

भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच रोमांच से भरा हुआ था, इस मैच में सबसे बड़ा ड्रामा आखिरी दिन देखने को मिला जब भारतीय टीम ने लंच के ठीक बाद अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड को 60 ओवर में जीतने के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया। यहां से इंग्लैंड की टीम मैच ड्रा करने के बारे में सोच सकती थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने तो कुछ और ही प्लान बनाया था। भारत ने मैच में आधा घंटा शेष रहते हुए केवल 120 रनों पर ही अंग्रेजों को ढेर कर दिया।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का कहना है कि मौजूदा टीमों में किसी के पास भी भारत से बेहतरीन बॉलिंग अटैक नहीं है।

#IndvsEng #2ndTest